लाइव न्यूज़ :

NEET, JEE Main 2020: नीट और जेईई प्रवेश परीक्षाएं कराने को लेकर गठित कमेटी आज सौंपेगी सिफारिशें, टल सकता है एग्जाम

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 3, 2020 08:24 IST

NEET, JEE Main 2020: इन परीक्षाओं को एनटीए आयोजित करवाती है। हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 26 जुलाई को और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई का आयोजन 18-23 जुलाई को होना है।

Open in App
ठळक मुद्देनीट और जेई की परीक्षा करवाने के लिए एनटीए के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। यह कमेटी समीक्षा करने के बाद आज अपनी सिफारिश सरकार को सौंपेगी।

NEET, JEE Main 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट (NEET) और जेईई (JEE) परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीति जोशी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। मौजूदा परिस्थिति और जेईई तथा नीट की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों से मिले अनुरोध के मद्देनजर, एनटीए के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। यह कमेटी आज अपनी सिफारिश सौंपेगी।

बीते दिन केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जुलाई में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की संभावना पर एक समिति को फैसला करने को कहा गया। अभिभावकों और छात्रों ने जुलाई में परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता प्रकट की है जिसके बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। 

नीट और जेईई की परीक्षाएं की डेट

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 26 जुलाई को और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई का आयोजन 18-23 जुलाई को होना है। इन परीक्षाओं को एनटीए आयोजित करवाती है। हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं। बता दे, पिछले सप्ताह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक से 15 जुलाई को आयोजित होने वाली बोर्ड की सभी लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। 

अभिभावक परीक्षा टालने की कर रहे मांग

छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को टालने का सरकार से अनुरोध करने के लिए ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और ट्विटर पर अभियान चला रहे हैं। पश्चिम एशिया में रहने वाले करीब चार हजार प्रवासी भारतीयों के अभिभावकों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट की परीक्षा को टालने की मांग की। उनका कहना है कि भारत के बाहर कोई परीक्षा केंद्र नहीं हैं और कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध है।

नीट और जेईई की परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में होने की संभावना

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि पिछली तीन बैठकों में कहा गया है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों ने कोविड-19 की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में इन राज्यों को छोड़कर परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सकता है। समस्या यह भी है कि जब कॉलेज और स्कूल बंद होंगे तो जुलाई माह में इन परीक्षाओं का आयोजन कैसे होगा? जिससे यह संभावना नजर आ रही है कि अनलॉकडाउन-2 के बाद यह परीक्षाएं अगस्त या सितंबर में आयोजित हो सकती हैं।

टॅग्स :नीटजॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेननेशनल टेस्टिंग एजेंसीमानव संसाधन विकास मंत्रालयरमेश पोखरियाल निशंक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

क्राइम अलर्टनीट-2024 परीक्षा प्रश्नपत्र लीकः 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं, आरोपी संजीव मुखिया को जमानत

भारतNTA CUET UG 2025 Results Declared: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर देखें रिजस्ट और स्कोर

भारतजनता से कटते नेताओं की मोटी होती चमड़ी और खत्म होती संवेदना?, 13 मिनट तक अंधेरे में सुनवाई...

भारतNEET Result 2025: 12.36 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, इस बेवसाइट पर देखें स्कोर

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना