NCVT MIS ITI result: एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 05:25 PM2020-01-09T17:25:35+5:302020-01-09T17:25:35+5:30

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MIS)'s ITI या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सेमेस्टर पिछले साल 2019 के अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित किए गए थे, जिसके रिजल्ट आज जारी किए गए हैं।

NCVT MIS ITI result declared online live update national council for vocational training ncvtmis.gov.in | NCVT MIS ITI result: एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

NCVT MIS ITI result: एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Highlightsसेमेस्टर पिछले साल 2019 के अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित किए गए थेरिजल्ट मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने MIS ITI 2019 एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MIS)'s ITI या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सेमेस्टर पिछले साल 2019 के अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित किए गए थे, जिसके रिजल्ट आज जारी किए गए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दिया था, वे अपना रिजल्ट इस तरह देख सकते हैं-

1- सबसे पहले NCVT की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in जाना होगा।

2- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर check the 2019 semester exam result लिंक नजर आएगा।

3- अब इस लिंक पर क्लिक करें।

4- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।

5- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या दूसरी जरूरी जानकारी भर कर सबमिट कर दें।

6- अपनी सभी डीटेल को देने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

English summary :
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MIS) 's ITI or Industrial Training Institute semesters were held in August and September of 2019 last year, the results of which have been released today at ncvtmis.gov.in.


Web Title: NCVT MIS ITI result declared online live update national council for vocational training ncvtmis.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे