MSBSHSE 10th Results: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 77 फीसदी बच्चे हुए पास

By स्वाति सिंह | Published: June 8, 2019 12:19 PM2019-06-08T12:19:44+5:302019-06-08T12:20:18+5:30

Maharashtra SSC Class 10th Results महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर इसे देख सकते हैं।

MSBSHSE 10th ssc Results Declared online live update, maharashtra 10 result announced ms board result check mahresult.nic.in, mahahsscboard.ina | MSBSHSE 10th Results: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 77 फीसदी बच्चे हुए पास

MSBSHSE 10th Results: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 77 फीसदी बच्चे हुए पास

Highlightsइस बार MSBSHSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक छात्र बैठे थे।इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने एक मार्च से 22 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित करवाई थी।

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे अब वह खत्म हो गया है। दरअसल, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 77.10 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर दोपहर 1 बजे से लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

MSBSHSE 10th Result: ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक  

1- परिणाम देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.inmahahsscboard.in को लॉग इन करें।

2- यहां कक्षा 10वीं रिजल्ट 2019 (SSC Result 2019 Maharashtra Board/ MH Class 10th Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें। 

3- अब रोल नम्‍बर और नाम, पिता का नाम अंकित करें।

4-  इसके बाद रिजल्ट MSBSHSE 10th Result 2019 /MSBSHSE SSC Result 2019 आपके होमस्क्रीन पर होगा।

5- रिजल्ट Maharshtra SSC (class 10) Result 2019 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

MSBSHSE 10th Result: इस साल 17 लाख से अधिक बैठे छात्र 

इस बार MSBSHSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने एक मार्च से 22 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे। 

जानिए कैसा रहा MSBSHSE 12th रिजल्ट?

महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 28 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। फरवरी-मार्च महीने में हुई 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा। इस वर्ष कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा के लिए 14,23,503 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 14,21,936 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 12,21,159 ने सफलता हासिल की थी। विज्ञान संकाय में 92.60 छात्र विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कला और वाणिज्य संकाय में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा था।

English summary :
Maharashtra Board Of Secondary Education and Higher Secondary Education 10th/ssc Result 2019 Declared online at mahresult.nic.in, mahahsscboard.in. The students who were waiting for the watch of the 10th examination of the Maharashtra Board were now awaiting the clock. In fact, the Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) has released results of class 10.


Web Title: MSBSHSE 10th ssc Results Declared online live update, maharashtra 10 result announced ms board result check mahresult.nic.in, mahahsscboard.ina

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे