मिडिल और हाई स्कूल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता (एमपीटेट) का परिणाम जारी हो गया है। अभ्यर्थी यह परिणाम मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें मिडिल और हाई स्कूल एमपीटीईटी का रिजल्ट एमपीपीईबी ने घोषित किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर की पीईबी की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि पीईबी ने यह पात्रता परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा के आधार पर स्कूलों में 12,374 पदों पर भर्तिया की जानी है।
पीईबी ने सभी 7 विषयों (गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मुख्य भाषा हिंदी, मुख्य भाषा अंग्रेजी, मुख्य भाषा संस्कृत एवं मुख्य भाषा उर्दू) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि यह एग्जाम 16 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक कराई गई थी।