MP Board 12th Admit Card: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, 9 जून से परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

By विनीत कुमार | Updated: June 5, 2020 14:30 IST2020-06-05T14:30:37+5:302020-06-05T14:30:54+5:30

MP Board 12th Admit Card: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कोरोना लॉकडाउन के कारण बीच में ही रोकनी पड़ी थी। बचे हुए पेपर के लिए 9 जून से एक बार फिर परीक्षाओं की शुरुआत की जा रही है।

MPBSE MP Board 12th class 2020 admit card released, know how to download | MP Board 12th Admit Card: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, 9 जून से परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं की बची हुई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कीकई छात्रों के एग्जाम सेंटर उनके अनुरोध पर बदले गए हैं, 9 जून से 16 जून तक होगी परीक्षा

MP Board 12th admit card 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड अब जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए हैं। कोरोना संकट के कारण बदली हुई परिस्थिति में ये एडमिट कार्ड फिर से जारी किए गए हैं।

दरअसल, एमपी बोर्ड की 12वी की कुछ पेपर की परीक्षा अभी बची हुई थी। ये परीक्षा अब दो महीने से भी ज्यादा समय तक जारी लॉकडाउन के कारण नहीं हो सके थे। अब ये परीक्षा 9 जून से शुरू हो रही है। एमपी बोर्ड के अनुसार इन परीक्षाओं का संचालन 16 जून तक होगा। ऐसे में अगर आप भी एमपी बोर्ड के छात्र हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board 12th Admit Card: कब है किस विषय की परीक्षा

बोर्ड की घोषणा के अनुसार पहले दिन केमिस्ट्री और भूगोल की परीक्षा होगी। कार्यक्रम के अनुसार पहली शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक केमिस्ट्री की परीक्षा होगी और फिर दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भूगोल की परीक्षा ली जाएगी।

बता दें कि कोरोना संकट और खतरे को दखते हुए बोर्ड ने छात्रों को अपने गृह जिले या फिर वे जहां ठहरें हुए हैं, वहां से परीक्षा का विकल्प दिया था। इसके बाद कई छात्रों ने सेंटर में बदलाव की मांग की थी। इसे देखते हुए करीब दो हजार छात्रों का एग्जाम सेंटर बदला भी गया है। आप यहां जाकर परीक्षा के टाइमटेबल देख सकते हैं।

MP Board 12th Admit Card: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

इसके लिए सबसे पहले आपको MPBSE की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा। वहां आपको 12वीं कक्षा-2020 की परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक नजर आएगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारी डालनी होगी। ऐसा करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रिन पर नजर आ जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड या इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Web Title: MPBSE MP Board 12th class 2020 admit card released, know how to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे