Maharashtra SSC Result: 10वीं के छात्रों को रद्द हुए भूगोल के पेपर में मिलेंगे औसत अंक, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 28, 2020 14:29 IST2020-05-28T14:29:11+5:302020-05-28T14:29:11+5:30
Maharashtra Board Result 2020: बोर्ड की ओर से कहा गया है कि चूंकि लंबित भूगोल का पेपर रद्द कर दिया गया था, इसलिए बोर्ड ने एसएससी छात्रों को लिखित परीक्षा में औसत अंक देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दूसरे पेपरों में छात्रों को औसत स्कोर दिए जा सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रद्द हुए भूगोल के पेपर में देगा औसतन अंक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Maharashtra Board Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कहा कि 10वीं कक्षा के भूगोल के पेपर में औसत अंक दिए जाएंगे। बात दें, कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन कारण 10वीं के भूगोल के पेपर को रद्द कर दिया गया था। यह पेपर 23 मार्च को होना था। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में लगा है और जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि चूंकि लंबित भूगोल का पेपर रद्द कर दिया गया था, इसलिए बोर्ड ने एसएससी छात्रों को लिखित परीक्षा में औसत अंक देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दूसरे पेपरों में छात्रों को औसत स्कोर दिए जा सकते हैं। यह कहा गया है कि अलग-अलग-योग्य छात्रों के लिए वोकेशन विषयों की परीक्षा के मामले में एक समान नियम लागू किया जाएगा। बता दें, महाराष्ट्र में सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्र ने परीक्षा दी थी।
महाराष्ट्र बोर्ड के छात्र अब रिजल्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र बोर्ड SSC और HSC के नतीजे जून के मध्य तक जारी कर सकता है। इस बार कोरोना की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है।
Maharashtra Board Result 2020 के रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
स्टेप 2- लॉगइन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( SSC Result 2020) का लिंक होगा।
स्टेप 3- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
स्टेप 5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।
जानिए महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965 में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है।