केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए बुधवार को पहले एडमिशन लिस्ट जारी की जा चुकी है। जिन कैंडिडेट का चयन पहली लिस्ट में हो हो चुका है उन्हें अपने दस्तावेज जमा करने होंगे और साथ ही अपनी सीट भी रजिस्टर करके सुरक्षित करनी होगी। जिन उम्मीदवारों का चयन सूची में नहीं हुआ है वह अगली सूची का इंतजार कर सकते हैं। दूसरी और तीसरी सूची की 30 जून और 5 जुलाई को जारी होने की संभावना है।
एडमिशन की वरीयता सबसे पहले शिक्षा का अधिकार कोटे वालों को दिया जाएगा। इसके बाद सेवा प्राथमिकता केटेगरी वालों को वरीयता दी जाएगी। केंद्रीय विद्यालय 2 जुलाई को अनारक्षित सीटों पर सेवा प्राथमिकता कैटेगरी के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा। पहले लिस्ट में चयनित छात्र अपना नाम https://kvsangathan.nic.in/ लिंक पर देख सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय में जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
- बच्चे का फोटो- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट - कास्ट सर्टिफिकेट की कॉपी ( अगर लागू होता है तो ) - मूल निवास प्रमाण पत्र- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट ( अगर लागू होता है तो ) - - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाणपत्र - वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र आवेदन में उपयोग किए जाने वाले माता - पिता या दादा - दादी का स्थानांतरण विवरण - बच्चे और माता - पिता / दादा - दादी के बीच संबंध का प्रमाण
इसके साथ ही अधिकारियों ने कक्षा 2 मे प्रवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। कक्षा 2 की लिस्ट आज जारी होगी और 25 से 30 जून के बीच एडमिशन होंगे।