JPSC Result 2020: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

By प्रिया कुमारी | Published: April 22, 2020 11:15 AM2020-04-22T11:15:03+5:302020-04-22T11:15:03+5:30

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)ने छठी सीवील सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते हैं।

JPSC Jharkhand Public Service Commission result 2020 declared at jpsc.gov.in | JPSC Result 2020: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

JPSC Result 2020: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Highlightsझारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)ने छठी सीवील सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।रिजल्ट को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जा सकते हैं।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कुल 326 रिक्तियों के लिए लिए गए परीक्षा में से 325 अभ्यर्थी सफल हुए। जेपीएससी की ओर से जारी किए गए रिजल्‍ट के मुताबिक राज्‍य प्रशासनिक सेवा में जनरल कोटे के 86 सफल हुए। एसटी कोटे में से 34 अभ्यर्थी पास हुए। एससी कोटे से 15 और पिछड़ा वर्ग कोटे से 8 अभ्‍यर्थी उत्‍तीर्ण हुए।

झारखंड लोक सेवा के रिजल्ट को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लंबे इंतजार और अदालती चक्कर के बाद आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि जेपीएसी की परीक्षा के नतीजों को काफी विवादों में फंसने के बाद जारी किया गया। इसकी प्रकिया 5 साल से चल रही थी। मामला हाई कोर्ट भी गया। 

English summary :
Jharkhand Public Service Commission (JPSC) Results 2020: Sixth CIVIL service examination result 2020 has been declared at official website. Out of the total 326 vacancies for the examination, 325 candidates were passed. 86 of the General Quotas were successful in the State Administrative Service. Out of ST quota, 34 candidates passed. 15 candidates from SC quota and 8 from backward class quota passed.


Web Title: JPSC Jharkhand Public Service Commission result 2020 declared at jpsc.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे