JoSAA 6th Round Result 2019: छठे राउंड का परिणाम घोषित, इस लिंक पर करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2019 13:23 IST2019-07-16T13:22:21+5:302019-07-16T13:23:13+5:30
मालूम हो कि JoSAA की सीट अलोकेशन के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 25 जून 2019 को बंद हो गया था। मॉक सीट आवंटन का परिणाम घोषित होने के बाद जोसा के सात राउंड होंगे, जिनमें से छठें राउंड का परिणाम जारी हो गया है।

JoSAA 6th Round Result 2019: छठे राउंड का परिणाम घोषित, इस लिंक पर करें चेक
जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने छठे राउंड का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी यह रिजल्ट JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने यह परिणाम छठें राउंड की काउंसलिंग के लिए जारी किया है।
ऐसे करें JoSAA 6th Round Result 2019 चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले josaa.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद यहां 'View seat allotment result of round 6' के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां जेईई मेन अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड और सिक्यूरिटी पिन दर्ज करें।
- इसके बाद 'enter' लिंक पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।
जानिए क्या है JoSAA
मालूम हो कि JoSAA की सीट अलोकेशन के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 25 जून 2019 को बंद हो गया था। मॉक सीट आवंटन का परिणाम घोषित होने के बाद जोसा के सात राउंड होंगे, जिनमें से छठें राउंड का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षार्थियों को उनकी योग्यता और कोर्स और कॉलेजों की वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले सभी परीक्षार्थी इससे जुड़े 107 संस्थानों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
इनमें 23 आईआईटी (IITs), 31 एनआईटी (NIT), 25 आईआईआईटी (iiit) और 28 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान शामिल है।