JNUEE 2020: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते JNU प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, यहां क्लिक कर जानें डिटेल
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2020 13:25 IST2020-04-30T13:25:30+5:302020-04-30T13:25:30+5:30
JNUEE 2020 Entrance Exam Application Date: आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, छात्र NTA-JNU की आधिकारिक वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

जेएनयू में पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नहीं दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020) के लिए पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी। यह समय सीमा 15 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई है। UGC ने कोरोना महामारी के चलते नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया, जिसमें विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं।
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि यह सभी संभावित छात्र आवेदकों की जानकारी के लिए है कि मौजूदा कठिन परिस्थितियों के कारण, एनटीए ने JNUEE 2020 प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 15 मई, 2020 कर दी है। सभी को शुभकामनाएं।
जेएनयू ने मिड-सेमेस्टर एक्जाम शुरू करने के लिए डिजिटल प्रक्रिया का रास्ता अपनाया है। बता दें, छात्र संघों ने जेएनयू प्रशासन से लॉकडाउन का विस्तार करने का अनुरोध किया था। बीते दिन जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रवेश परीक्षा की समय सीमा बढ़ाने के लिए एक ज्ञापन दिया था। आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए, छात्र NTA-JNU की आधिकारिक वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
This is for the information of all prospective student applicants that due to the prevailing difficult circumstances, the NTA has extended the deadline of registration and submission of application forms for the JNU EE 2020 entrance examinations to May 15, 2020. Wish the best. pic.twitter.com/fx9NtRMGoo
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 30, 2020
उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं।
बुधवार से अब तक संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 10 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है।