जम्मू -कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिविजन के 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी जम्मू -कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं क्लास का वार्षिक रेगुलर विंटर जोन 2019 का रिजल्ट jkbose.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
नतीजे जानने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी। आपको बता दें कि इससे पहले कश्मीर डिविजन का दसवीं (JKBOSE 10th Result 2019 ) क्लास के नतीजे 14 जनवरी को जारी हो चुके हैं।
JKbose result direct link: यहां क्लिक करें
JKBOSE 10th class result 2019: ऐसे चेक करें नतीजे-jkbose.ac.in पर जाएं-होम पेज पर दिए JKBOSE 10th Result लिंक पर क्लिक करें -नया पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें-भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव कर लें
कश्मीर में स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं (बीओएसई) में करीब 1.6 लाख विद्यार्थी शामिल हए थे। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू हुईं थी और जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से शुरू हुईं थी।