मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और जेईई अडवांस 27 सितंबर को और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीटर और फेसबुक एकाउंट पर अभिभावक और छात्र लगातार नीट और जेईई परीक्षाएं रद्द कराने की अपील कर रहे थे। अपील में कहा जा रहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में परीक्षाएं कराना उचित नहीं है।
इसके बाद एचआरडी मिनिस्ट्री ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीति जोशी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने आज छात्र और अभिभावकों की अपील को ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजन पर अपनी सिफारिशें मंत्रालय को सौंप दी है।