लाइव न्यूज़ :

जेईई एडवांस की कट ऑफ में गिरावट, सीट बढ़कर 16053, जानिए मामला

By एसके गुप्ता | Updated: October 7, 2020 21:47 IST

पिछले साल देश की सभी आईआईटीज में बीटेक कोर्स के लिए दाखिला सीटें करीब 13604  हजार थी, इस साल यह संख्या बढ़ाकर 16053 कर दी गई है। इन सीटों को भरने के लिए ही कट ऑफ को गिराया गया है। जिससे कोई सीट खाली न रह जाए।

Open in App
ठळक मुद्देबहस चल रही है कि आखिर जेईई एडवांस की कट आफ पिछले 5 सालों में गिरकर करीब आधी क्यों रह गई है।इन सीटों को भरने के लिए ही कट ऑफ को गिराया गया है। जिससे कोई सीट खाली न रह जाए।अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि जेईई एडवांस परीक्षा से पहले जेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है।

नई दिल्लीः आईआईटी में दाखिले के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई एडवांस को लेकर विशेषज्ञों के बीच एक बहस चल रही है कि आखिर जेईई एडवांस की कट आफ पिछले 5 सालों में गिरकर करीब आधी क्यों रह गई है।

वर्ष 2017 में जहां जेईई एडवांस की कट ऑफ 128 जारी हुई थी वहीं इस साल यह सामान्य श्रेणी में मात्र 69 रह गई है। इस कट ऑफ के क्या मायने हैं और ऐसा क्यों किया गया? लोकमत के इस सवाल पर जेईई एडवांस परीक्षा के चेयरमैन प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ने विशेष बातचीत में कहा कि पिछले साल देश की सभी आईआईटीज में बीटेक कोर्स के लिए दाखिला सीटें करीब 13604  हजार थी, इस साल यह संख्या बढ़ाकर 16053 कर दी गई है। इन सीटों को भरने के लिए ही कट ऑफ को गिराया गया है। जिससे कोई सीट खाली न रह जाए।

आईआईटी में दाखिले के लिए कितनी मारामारी है। इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि जेईई एडवांस परीक्षा से पहले जेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है। साइंस स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण छात्र इस परीक्षा को देते हैं। इस साल करीब 8.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें करीब 2.5 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए।

इन उत्तीर्ण छात्रों में से 160838 ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मात्र 43204 छात्र। आईआईटी दिल्ली में जेईई एडवांस परीक्षा के चेयरमैन प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ने लोकमत से कहा कि कट ऑफ कितनी कम गई है यह मायने नहीं रखता है।

मायने यह रखता है कि उत्तीर्ण हुए छात्रों के आधार पर सारी सीटें भरी जाएं। क्योंकि इस साल ईडब्लयूएस श्रेणी और छात्राओं के लिए विशेष तौर पर सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है। भविष्य में आईआईटीज में इतनी ही सीटें रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब आगे यह कट ऑफ ओर नीचे नहीं जाएगी हो सकता है भविष्य में इसमें ज्यादा सुधार हो।

प्रो. पांडेय ने यह भी कहा कि इस बार जेईई एडवांस परीक्षा की दूसरी पाली में हुई परीक्षा में हर विषय में करीब 70 फीसदी प्रश्न न्यूमेरिकल आधारित थे। जिसे हल करने में छात्रों को थोड़ी समस्या भी आई। इससे भी कट ऑफ में गिरावट आई है।

जेईई एडवांस परीक्षा की श्रेणीवार जारी कट ऑफ :

न्यूनतम उत्तीर्ण अंक               2020  2019   2018   2017

सामान्य रैंक लिस्ट                  69      93      90      128

ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट     62      83      81      115

सामान्य-ईडब्लयूएस रैंक लिस्ट   62      83      -        -

एससी रैंक लिस्ट                   34      46      45      64

एसटी रैंक लिस्ट                    34      46      45      64

सामान्य दिव्यांग रैंक लिस्ट         34      46      45      64

टॅग्स :जेईई एडवांसजॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनआईआईटी कानपुरशिक्षा मंत्रालयनीट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतViksit Bharat Buildathon 2025: क्लास 6 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए शानदार मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

क्राइम अलर्टनीट-2024 परीक्षा प्रश्नपत्र लीकः 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं, आरोपी संजीव मुखिया को जमानत

भारतस्कूली इमारतें ही नहीं, शिक्षा का ढांचा भी जर्जर

भारतशिक्षा और नैतिकता का गठबंधन जरूरी

भारतजनता से कटते नेताओं की मोटी होती चमड़ी और खत्म होती संवेदना?, 13 मिनट तक अंधेरे में सुनवाई...

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना