JAC 9वीं कक्षा नतीजे 2020: जल्द जारी होंगे झारखंड 9वीं क्लास के नतीजे, jac.jharkhand.gov.in पर ऐसे करें चेक

By निखिल वर्मा | Published: March 20, 2020 05:52 PM2020-03-20T17:52:25+5:302020-03-20T17:52:25+5:30

JAC 9वीं कक्षा नतीजे 2020: झारखंड बोर्ड 9वीं के नतीजों के आने की संभावना देर रात तक जताई जा रही है. फिलहाल झारखंड बोर्ड के की आधिकारिक वेबसाइट खोलने पर सर्वर व्यस्त बता रहा है.

JAC 9th Result 2020 Expected Shortly at jac.jharkhand.gov.in, Check via Direct Link | JAC 9वीं कक्षा नतीजे 2020: जल्द जारी होंगे झारखंड 9वीं क्लास के नतीजे, jac.jharkhand.gov.in पर ऐसे करें चेक

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड 9वीं क्लास परीक्षा में करीब 4.22 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा जनवरी में आयोजित हुई थीझारखंड 9वीं परीक्षा में 5 विषयों में कम से कम चार विषयों में पास करना जरूरी है, इस बार कंपार्टमेंटल एग्जाम नहीं होंगे

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) जल्द ही 9वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है। संभावना है कि जेएसी 9वीं क्लास के नतीजों को 20 मार्च देर रात तक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। झारखंड क्लास 9वीं रिजल्ट 2020 को जल्द ही झारखंड बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है, वो अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे अपना स्कोर/नतीजे जान सकते हैं।

JAC 9th Board Result 2020: डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें

जेएसी 9वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 4.2 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा  लिया है। जेएसी द्वारा 9वीं बोर्ड की परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी। पिछले साल जेएसी 9वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 11 अप्रैल को जारी हुए थे।

ऐसे देखें झारखंड 9वीं बोर्ड के नतीजे

-झारखंड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
-यहां 9वीं नतीजों के लिंक पर क्लिक करें
-यहां पर नया पेज खुलेगा मिलेगा, मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें
-पूरी जानकारी भरते ही रिजल्ट आपके सामने होगा
-भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें

चार विषयों में पास होना जरूरी

झारखंड बोर्ड की नौवीं की परीक्षा में पांच पेपर होते हैं। विद्यार्थियों को पांच में से कम से कम चार विषयों में पास होना जरूरी है। 9वीं कक्षा में इस बार से कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं होने जा रही है।  हालांकि कोई परीक्षार्थी एक विषय पर फेल होता है तो उसे ग्रेस अंक देकर पास किया जाएगा। 

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

Web Title: JAC 9th Result 2020 Expected Shortly at jac.jharkhand.gov.in, Check via Direct Link

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे