इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई-2020 सत्र के लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ दी है। ऐसे में अगर आप इग्नू में एडमिशन पाना चाहते हैं तो एक मौका अभी और बाती है। इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 31 अगस्त, 2020 कर दी गई है।
इससे पहले इग्नू ने आखिरी तारीख में बदलाव कर इसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त, 2020 कर दी गई थी। दरअसल, इसकी एक वजह ये भी है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में बोर्ड व अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट्स में देरी हो रही है।
IGNOU Admission: ऑनलाइन करें आवेदन
इग्नू में एडमिशन के लिए आपको वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके अलावा आप ignouadmissions.samarth.edu.in और ignou.smarth.edu.in को भी देख सकते हैं। एससी/एसटी वर्ग के छात्र फीस में छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, वे किसी एक प्रोग्राम के लिए ये हक हासिल कर सकेंगे।
इग्नू बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर करता है। कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट भी कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप अपने बोर्ड रिजल्ट या ग्रेजुएशन नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, तो भी इग्नू में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें विवि को अपनी मार्कशीट दिखानी होगी। तब तक के लिए स्टूडेंट्स को अपने आवेदन फॉर्म के साथ एक अंडरटेकिंग देनी होगी।
उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये भी जमा कराने होंगे। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट को एक फॉर्म के लिए कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर वे एक से ज्यादा विषयों के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे।
स्टूडेंट्स अपना आवेदन जमा करने के बाद इग्नू की एडमिशन प्रक्रिया का हर अपडेट उनके मोबाइल और ईमेल पर हासिल कर सकते हैं। दरअसल आवेदन के समय आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर की होगी, उसके जरिए ही आपके पास एडमिशन का पूरा स्टेटस मिल सकेगा।