ICAI ने जारी किया CA Foundation, IPC के एडमिट कार्ड, icaiexam.icai.org पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: October 11, 2018 17:24 IST2018-10-11T17:24:15+5:302018-10-11T17:24:29+5:30
आईसीएआई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। icaiexam.icai.org की ऑधिकारिक वेबसाइट है।

ICAI ने जारी किया CA Foundation, IPC के एडमिट कार्ड, icaiexam.icai.org पर करें चेक
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट ऑफ इंडिया ने IPC, इंटरमीडियएट फाइलन और फाइनल-न्यू नवंबर 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। आईसीएआई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। icaiexam.icai.org की ऑधिकारिक वेबसाइट है। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को कोई भौतिक प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
बता दें कि सीए फाउंडेशन और आईपीसी की परीक्षा 11, 13, 15 और 17, 2018 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए चरणों का पालन करना होगा।
ICAI 2018 इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- यहां आप दिए हुए पूरे निर्देश को ध्यान से पढ़ें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और अपना प्रिंट आउट निकाल लें।