IBPS PO Prilims exam 2018: आईबीपीएस पीओ का एग्जाम कल, परीक्षा केंद्र जानें से पहले जान लें ये जरूरी बातें

By धीरज पाल | Published: October 13, 2018 05:21 PM2018-10-13T17:21:08+5:302018-10-13T17:22:28+5:30

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) की प्रोविजनरी ऑफ‌िसर (पीओ) की प्रीलिम्स परीक्षा 2018 कल से शुरू हो रही है।

IBPS PO Prilims exam 2018: ibps.in tips to prepare for prelims exam | IBPS PO Prilims exam 2018: आईबीपीएस पीओ का एग्जाम कल, परीक्षा केंद्र जानें से पहले जान लें ये जरूरी बातें

IBPS PO Prilims exam 2018: आईबीपीएस पीओ का एग्जाम कल, परीक्षा केंद्र जानें से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) की प्रोविजनरी ऑफ‌िसर (पीओ) की प्रीलिम्स परीक्षा 2018 कल से शुरू हो रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को पूरी तरह तैयार कर लेना चाहिए। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षाएं आगामी 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होंगी। इनमें अलग-अलग छात्रों को अलग डेट पर बुलाया जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम इस साल नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। जबकि पीओ एमटी भर्तियों के लिए कुछ प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर पहले ही जारी हो चुके हैं।

जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उनके एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था।  जानकारी के अनुसार आईबीपीएस की पीओ के पदों पर कुल 4102 पदों पर भर्ती होगी। प्रत्याशियों के चयन के लिए प्री परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

परीक्षा देने से पहले ध्यान दें ये बात

- एग्जाम सेंटर जाते वक्त छात्र अपना एडमिट कार्ड न भूलें। 
- एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो लेकर जाएं। 
-  IBPS PO प्रिलिम्स परीक्षा दरअसल, सिर्फ क्वालिफाइंग एग्जाम है। इसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।

Web Title: IBPS PO Prilims exam 2018: ibps.in tips to prepare for prelims exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे