IBPS PO Prelims Result 2018: इस तारीख को घोषित होंगे रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

By स्वाति सिंह | Published: October 29, 2018 02:48 PM2018-10-29T14:48:53+5:302018-10-29T15:44:01+5:30

IBPS(Institute of Banking Personnel Selection) PO Prelims Result 2018: आईबीपीएस की पीओ के पदों पर कुल 4102 पदों पर भर्ती होगी। प्रत्याशियों के चयन के लिए प्री परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

IBPS PO Prelims Result 2018:Result to be declare on 30th october check here at ibps.in | IBPS PO Prelims Result 2018: इस तारीख को घोषित होंगे रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

IBPS PO Prelims Result 2018: इस तारीख को घोषित होंगे रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित होने वाले प्रोविजनरी ऑफ‌िसर (पीओ) की प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के रिजल्ट जल्द ही घोषित होंगे। आईपीपीएस ने प्रोविजनरी ऑफ‌िसर (पीओ) की प्रीलिम्स के लिए परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित किया हुआ था। आईबीपीस ने प्रोविजनरी ऑफ‌िसर (पीओ) की प्रीलिम्स 2018 के रिजल्ट के तारीख की घोषणा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईबीपीएस अपना 30 अक्टूबर को जारी कर सकता है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट  ibps.in पर जाएं। 

- इसके बाद उम्मीदवार  CRP PO Preliminary examinations 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 

- यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

- कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 

- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट ऑउट करा लें। 

बता दें कि आईबीपीएस की पीओ के पदों पर कुल 4102 पदों पर भर्ती होगी। प्रत्याशियों के चयन के लिए प्री परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

English summary :
Provisional Officer (PO) Prelims Examination 2018, organized by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) will be announced soon. The IPPS was conducted for the Preliminary Officer's (PO) prelims on examinations 13, 14, 20 and 21 October.


Web Title: IBPS PO Prelims Result 2018:Result to be declare on 30th october check here at ibps.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे