लाइव न्यूज़ :

सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा कराने वाली नई एजेंसी के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी, अब गेंद केंद्रीय मंत्रिमंडल के पाले में

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 18, 2019 14:47 IST

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने हाल में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव पर अगर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मुहर लगती है तो सरकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने वाली एक नई एजेंसी सामने होगी। नई एजेंसी को एनआरए यानी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कहा जा रहा है, जोकि कई मायनों में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) यानी कर्मचारी चयन आयोग की जगह लेगी।

Open in App
ठळक मुद्देसरकारी पदों पर नौकरी पाने के लिए दी जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा निकट भविष्य में नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा सकती है।राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी यानी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) के गठन के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो सरकार में ग्रुप बी (अराजपत्रित), ग्रुप सी (गैर तकनीकि) और लिपिक पदों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न समकक्ष पदों पर भर्ती प्रक्रिया को कारगर बनाएगा। 

सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होता है। अब सीईटी आयोजित कराने के लिए एक नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी यानी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) बनाई जाएगी। सीईटी में सालाना लगभग ढाई करोड़ उम्मीदवार बैठते हैं। 

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि व्यय विभाग ने हाल नें प्रस्ताव को मंजूरी दी है और अब इस पर मंथन किए जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रस्ताव के जाने की संभावना है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित एनआरए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी प्रीलिमिनेरी (प्रारंभिक) परीक्षाएं आयोजित कराएगी। 

प्रस्ताव के अनुसार, एनआरए प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूचि संबंधित भर्ती एजेंसी को मुहैया कराएगी ताकि वे मुख्य परीक्षा (मेन्स एग्जामिनेशन) में भाग ले सकें।  

कहा जा रहा है कि एसएससी और आईबीपीएस को भंग नहीं किया जाएगा और हमेशा की तरह वे मुख्य परीक्षाओं का आयोजन करेंगी। 

एक आकलन के मुताबिक, ढाई करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए बैठते हैं, उनमें से ज्यादातर प्रारंभिक परीक्षाएं एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाती हैं।  

जानकारी मिल रही है कि एनआरए सीईटी के अलावा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा भी कराएगी। इस परीक्षा द्वारा सरकारी विभागों में सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में नौकरी लगती है। इसके अलावा भी जो अन्य परीक्षाए एनआरए द्वारा कराई जाने के लिए प्रस्तावित हैं, उनमें सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, आयकर विभाग और रेलवे मंत्रालय आदि अन्य विभागों के लिए आयोजित होने वाले परीक्षाएं शामिल हैं।

टॅग्स :एजुकेशनसरकारी नौकरीनौकरीमोदी सरकारनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना