लॉकडाउन के बीच IGNOU के पुणे ब्रांच की अनूठी पहल, फेसबुक पर करवाया ओरिएंटेशन सेशन

By प्रिया कुमारी | Updated: April 8, 2020 13:50 IST2020-04-08T13:44:36+5:302020-04-08T13:50:33+5:30

लॉकडाउन में हो रहे परेशानी के बीच इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (ignou) के पुणे विभाग ने 27 मार्च को फेसबुक के जरिए पहला ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किया।

due to lockdown ignou pune conduct online orientation session via facebook | लॉकडाउन के बीच IGNOU के पुणे ब्रांच की अनूठी पहल, फेसबुक पर करवाया ओरिएंटेशन सेशन

ignou के पुणे ब्रांच ने फेसबुक पर करवाया ओरिएंटेशन सेशन (photo-social media)

Highlightsइंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के पूणे ब्रांच ने 27 मार्च को फेसबुक पर कराया ओरिएंटेशन सेशनफेसबुक के जरिए सभी छात्रों के बीच परिचय करवाया गया।

लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों के बीच इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी  (IGNOU) के पुणे ब्रांच ने 27 मार्च को पहला ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया। इस पहले क्लास को फेसबुक के जरिए किया गया जिसमें सभी छात्र कमेंट करके अपने सवाल पूछ रहे थे।

सहायक निदेशक एस सौनंद ने कहा, 'हम सोच रहे थे कि सबको एक साथ कैसे किया जाए, क्योंकि नए सत्र में कई अलग- अलग फिल्ड से छात्र आएं थे। फिर हमने फेसबुक के जरिए ये करने का सोचा। सभी छात्रों को एक- एक करके लिंक शेयर किया। सभी लाइव आए जिसके बाद सबसे परिचय करवाया गया।' 

इग्नू के पुणे डिवीजन में निदेशक एमएस पार्थसारथी ने बताया कि कि सत्र में नासिक, सतारा, सांगली और कोल्हापुर के छात्र थे। जो पहले क्लास का हिस्सा बने। पहली बार ऑनलाइन ओरिएंटेशन क्लास का आयोजन किया था। 

उन्होंने बताया कि हमने पुणे के छात्रों को इस क्लास के हिस्सा नहीं बनाया गया क्योंकि उनकी संख्या , 200 के करीब। लेकिन, हम जल्द ही इसी तरीके से उनके लिए एक भी क्लास का आयोजन करेंगे। इस क्लास को करवाने का कारण छात्रों को ये बताना था कि इग्नू पढ़ाई के क्षेत्र में कैसे काम करती है, क्या तौर तरीके हैं। छात्रों को दी गई जानकारी में शामिल है कि विश्वविद्यालय कैसे कार्य करता है, प्रोफेशर के साथ कैसे बातचीत करें और कैसे नोट्स ऑनलाइन प्राप्त करें।

Web Title: due to lockdown ignou pune conduct online orientation session via facebook

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे