नई दिल्ली, 5 अगस्त: दिल्ली विश्वविद्याल में एडमिशन के लिए छात्रों के पास एक और सुनहरा अवसर है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने एडमिनशन के लिए सातवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में छात्र नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों मे एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को सातवीं कटऑफ जारी किया है।
सातवीं कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद छात्र 6 अगस्त से 8 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं। खबरों के मुताबिक DU के एक अधिकारी ने बताया कि लगगभग 1500 सीटें सामान्य और आरक्षित वर्ग मिलाकर खाली है। बता दें कि नॉर्थ कैंपस के मिरांडा हाउस, दौलत राम कॉलेज, खालसा कॉलेज में सीटें खाली हैं। बता दें कि रामजस कॉलेज में सबसे ज्यादा एडमिशन के चांसेज है।
सातवीं कटऑफ लिस्ट में साइंस के अलावा मैथ, अर्थशास्त्र, बीकॉम, ऑनर्स में एडमिशन के कम चांसेज है क्योंकि कटऑफ में मामूली कमी हुई है। वहीं नॉर्थ के अलावा साउथ कैंपस की बात करें तो यहां भी छात्र एडमिशन ले सकते हैं। आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, रामानुज कॉलेज, सहित कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन के लिए सीटें खाली हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!