प्रचंड गर्मी के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जुलाई तक बंद, सिसोदिया ने की घोषणा

By भाषा | Published: June 30, 2019 05:07 PM2019-06-30T17:07:32+5:302019-06-30T17:07:32+5:30

आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा। मौसम अधिकारियों ने शहर में लू का कहर जारी रहने की आशंका जताई है।

Delhi: All schools up to 8th class were closed till July 7 due to the heavy heat, Sisodia announced | प्रचंड गर्मी के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जुलाई तक बंद, सिसोदिया ने की घोषणा

प्रचंड गर्मी के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जुलाई तक बंद, सिसोदिया ने की घोषणा

नई दिल्ली, 30 जूनःदिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी की स्थिति को देखते हुए शहर के विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का रविवार को फैसला किया। आठवीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जुलाई को खुलेंगे जबकि उससे ऊपर की कक्षाएं सोमवार को निर्धारित समयानुसार से ही खुल जाएंगे। 

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली में गर्मी को देखते हुए, कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी आठ जुलाई तक बढ़ाई जा रही है। अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल पहले से तय अनुसार कार्यक्रम के हिसाब से ही खुलेंगे।’’ 

सिसोदिया, जो शिक्षा मंत्री भी हैं, ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा। मौसम अधिकारियों ने शहर में लू का कहर जारी रहने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक हालात गर्मी और उमस वाले होंगे, उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है।

Web Title: Delhi: All schools up to 8th class were closed till July 7 due to the heavy heat, Sisodia announced

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे