सीबीएसई द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2019) की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों को अब अगस्त में आने वाले नतीजों का इंतजार है। उससे पहले उम्मीदवार आंसर की के जरिए अपने नतीजों का अंदाजा लगा सकते हैं। जल्दी ही सीटीईटी की आंसर की और उम्मीदवारों की शीट जारी की जाएगी। इसे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट (www.ctet.nic.in) से चेक किया जा सकता है। हालांकि आंसर की जारी करने की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सीटीईटी शिक्षक के रूप में नियुक्ति को लेकर किए जाने वाला टेस्ट है। जुलाई में हुई इस परीक्षा में 14 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। सीबीएसई ने देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में सीटेट (CTET) परीक्षा आयोजित किया था।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता (सीटीईटी)-2019 की परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों का मानना है कि इसबार का पेपर आसान था। इससे अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। हालांकि पेपर लंबा होने के चलते परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी हुई।