IGNOU JUNE TEE 2020: कोरोना के चलते टल गई परीक्षा, जानिए क्या हुए हैं बदलाव और नई तारीख

By विनीत कुमार | Published: May 5, 2020 11:28 AM2020-05-05T11:28:08+5:302020-05-05T11:28:24+5:30

IGNOU JUNE TEE 2020: इग्नू ने टर्म-एंड परीक्षाओं को टालने के साथ-साथ कई और अहम बदलाव भी किए हैं। फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

Coronavirus effect IGNOU 2020 June term end exams postponed check details | IGNOU JUNE TEE 2020: कोरोना के चलते टल गई परीक्षा, जानिए क्या हुए हैं बदलाव और नई तारीख

कोरोना के चलते टल गई IGNOU की परीक्षा (फाइल फोटो)

HighlightsIGNOU JUNE TEE 2020: इग्नू ने टाली परीक्षा, जल्द नई तारीख का होगा ऐलानएक जून से शुरू होनी थी परीक्षा, हालात को देखते हुए लिए जाएंगे नये फैसले

IGNOU JUNE TEE 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2020 में होने वाली टर्म- एंड की परीक्षा को टालने का फैसला किया है। इससे पहले IGNOU June TEE 2020 की परीक्षा एक जून से शुरू होनी थी। हालांकि मौजूदा हालात और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे फिलहाल टालने के फैसला किया गया। नई तारीखों का ऐलान हालांकि अभी नहीं किया गया है। IGNOU के अनुसार हालात को देखते हुए आगे के फैसले लिए जाएंगे।

इग्नू की ओर नई परीक्षा तारीख को लेकर 15 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। परीक्षा के अलावा हालात को देखते हुए असाइमेंट्स को जमा कराने, और नामांकन की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। साथ ही प्रेजेक्ट को ऑनलाइन भी जमा कराया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं। रि-एडमिनशन को 31 मई तक के लिए टाला गया है। 

IGNOU ने लिए हैं ये अहम फैसले

- टर्म-एंड परीक्षा के फॉर्म को जमा कराने की आखिरी तारीख 31 मई, 2020 तक के लिए बढ़ाई गई है।

- जून-2020 की परीक्षा के लिए असाइंमेंट जमा कराने की तारीख को भी 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।

- साथ ही रि-एडमिशन की डेट भी बढ़ाई गई है।

इसके अलावा जरूरी है कि उम्मीदवार लगातार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहे हैं। इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in से उम्मीदवार कोई भी ताजा बदलाव या अपडेट के बारे में जानकारी हासिल सकते हैं।

 

Web Title: Coronavirus effect IGNOU 2020 June term end exams postponed check details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे