छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए जारी की नई तारीखें, इस दिन होंगे पेपर्स

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 9, 2020 12:20 IST2020-04-09T12:20:20+5:302020-04-09T12:20:20+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए संशोधित तिथियां जारी की हैं। ऐसे में अब मई के महीने में बचे हुए पेपर्स का आयोजन किया जाएगा।

Chhattisgarh Board announced New dates for Classes 10 and 12 Board Exam 2020 | छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए जारी की नई तारीखें, इस दिन होंगे पेपर्स

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा की (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ बोर्ड मई में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं पूरी कराएगा। सीबीएसई बोर्ड ने की घोषणा, लॉकडाउन के कारण एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

रायपुर:कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए देशभर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वहीं, अब दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए संशोधित तिथियां छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने जारी कर दी हैं। ऐसे में अगले महीने यानि की मई में बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने तय किया है कि 4 मई बारहवीं कक्षा की बचे हुए पेपर शुरू होंगे, जो आठ मई को खत्म हो जाएंगे तो वहीं कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 मई को खत्म होगी। दोनों ही कक्षाओं के पेपर सुबह की पाली में होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में 19 मार्च से ही सभी स्कूल कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिए गए थे, जिसकी वजह से बोर्ड परीक्षाएं भी टल गई थीं।

हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पहले हु बिना परीक्षा के गली कक्षा में प्रमोट करने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को भी बोर्ड बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर देगा। 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को अभी स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जोकि 14 अप्रैल को हटेगा। ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इसके साथ ही, कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिता गया है। यही नहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE) भी ऐलान कर चुका है कि पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

Web Title: Chhattisgarh Board announced New dates for Classes 10 and 12 Board Exam 2020

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे