Ctet Result 2019 Declared: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के नतीजे जारी, जानें डायेक्ट लिंक, 5.42 लाख अभ्यर्थी पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 06:23 PM2019-12-27T18:23:11+5:302019-12-27T18:30:03+5:30

Ctet Result 2019 Declared:

Central teacher eligibility test ctet December 2019 result declared live online at cbseresults.nic.in | Ctet Result 2019 Declared: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के नतीजे जारी, जानें डायेक्ट लिंक, 5.42 लाख अभ्यर्थी पास

सीबीएसई सीटैट रिजल्ट 2019 के नतीजे जारी.

Highlightsसीटीईटी परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। कुल 3,12,558 महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई किया है, वहीं 2,29,718 पुरुषों ने सीटीईटी की परीक्षा पास की है।

Ctet Result 2019 Declared: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट 27 दिसंबर (शुक्रवार) को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे जानने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत होगी। इस परीक्षा में कुल  5.42 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर 1 में 16,46,620 और पेपर 2 में 11,85,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे

CTET Result 2019: Direct link

कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

कुल 3,12,558 महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई किया है, वहीं 2,29,718 पुरुषों ने सीटीईटी की परीक्षा पास की है। सीटीईटी परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि  सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था।  सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट भी कुछ दिन पहले जारी की गई थी।

English summary :
Ctet Result 2019 Declared: The result of Central Teacher Eligibility Test (CTET) has been released on 27 December (Friday). Those candidates who had taken the exam can check the result on CTET official website ctet.nic.in.


Web Title: Central teacher eligibility test ctet December 2019 result declared live online at cbseresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे