CBSE पेपर लीक कांडः हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सीबीएसई, दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार से मांगा जवाब

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 2, 2018 14:10 IST2018-04-02T14:10:42+5:302018-04-02T14:10:42+5:30

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं और 10वीं का पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा।

CBSE Paper Leak Delhi High Court issued notice to CBSE Delhi Police and HRD ministry | CBSE पेपर लीक कांडः हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सीबीएसई, दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार से मांगा जवाब

CBSE पेपर लीक कांडः हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सीबीएसई, दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली, 2 अप्रैलः दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस, सीबीएसई और मानव संसाधन मंत्रालय को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा। वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज ही याचिका दायर की गई, जिसमें कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में चल रही जांच को अपनी निगरानी में कराए।



आपको बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं और 10वीं का पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा। हालांकि 10वीं की गणित की परीक्षा के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

इधर, इस मामले में दिल्ली पुलिस 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के मुताबिक एक टीचर ने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक ने लीक हुए पेपर को बाकी विद्यार्थियों के बीच बांटा। छात्रों को हाथ से लिखे हुए प्रश्न पत्र भी बांटे गये थे।

दिल्ली पुलिस को गूगल से रविवार को ही मामले में जवाब मिला है। इसके बाद ही उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को10 वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने के बारे मेंएक मेल भेजा गया था। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया। छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त( अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है।

Web Title: CBSE Paper Leak Delhi High Court issued notice to CBSE Delhi Police and HRD ministry

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे