CBSE Class 12th Results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. फिलहाल 10 वीं के रिजल्ट की पुख्ता तारीख की सूचना नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि हफ्ते भर के भीतर 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
इस साल सीबीएसई बोर्ड की कुल 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। ये परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। इस बार परीक्षा में 18.1 लड़के और करीब 12.9 लड़कियां शामिल हुईं।
सीबीएसई ने कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया था। इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है। इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है।
ऐसे देखें CBSE Class 12th रिजल्ट-
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉग इन करें- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.- अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें.- इसके बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा.- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.