पंजाबः 2 अप्रैल को होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, भारत बंद का असर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 2, 2018 02:15 IST2018-04-02T02:15:51+5:302018-04-02T02:15:51+5:30

सीबीएसई ने भी प्रदेश में सोमवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड ने कहा कि केंद्र शासित चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं तयशुदा कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगी।

CBSE board exams postponed in Punjab on 2nd April due to Bharat Band | पंजाबः 2 अप्रैल को होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, भारत बंद का असर

पंजाबः 2 अप्रैल को होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, भारत बंद का असर

नई दिल्ली, 2 अप्रैलः सोमवार को कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिसको देखते हुए पंजाब सरकार ने ऐहतियातन पंजाब में परिवहन और संचार सेवाएं सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। परिस्थितियों को देखते हुए सीबीएसई ने भी प्रदेश में सोमवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड ने कहा कि केंद्र शासित चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं तयशुदा कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगी। पंजाब में सोमवार को स्थगित परीक्षाओं की अगली तारीख की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

पंजाब में बस एवं मोबाइल सेवाएं निलंबित

पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है जबकि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने के लिये कहा गया है। स्कूल बंद रहेंगे और बसें भी कल सड़कों पर नहीं चलेंगी। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर लगाम लगाने के मद्देनजर आज शाम पांच बजेसे कल रात11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। प्रवक्ता ने यहां बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये कल पूरे राज्य में बंद के दौरान सार्वजनिक एवं निजी परिवहन की सेवाएं निलंबित रहेंगी। बैंक भी बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद ये आदेश जारी किये गये। इसके बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गयी जिनमें मुख्य सचिव, उपायुक्त एवं सभी जिलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने आज एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। सरकार ने तीन अप्रैल तक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के लोगों खासकर अनुसूचित जाति के सदस्यों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: CBSE board exams postponed in Punjab on 2nd April due to Bharat Band

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे