CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा आज से शुरू, 28 लाख छात्र होंगे शामिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 5, 2018 09:35 AM2018-03-05T09:35:37+5:302018-03-05T09:36:02+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस साल सीबीएसई की परीक्षा में करीब 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

cbse board examination 2018 start 10th and 12th board exams begins today | CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा आज से शुरू, 28 लाख छात्र होंगे शामिल

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा आज से शुरू, 28 लाख छात्र होंगे शामिल

नई दिल्ली,(5 मार्च):  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आज पहले दिन की परीक्षा में 10वीं के छात्र वोकेशनल विषय की परीक्षा देंगे वहीं 12वीं के छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। इस साल सीबीएसई की परीक्षा में करीब 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। 

सीबीएसई के अधिकारी ने इन परीक्षाओं पर हाल ही में कहा है रि 10वीं की परीक्षा में देश के करीब 16,38,428 छात्र जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

छात्राओं का सभी परीक्षा 10:30 बजे से शुरू जा जाएंगी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए भारत में कुल 4,453 सेंटर्स हैं वहीं, 71 सेंटर्स विदेश में हैं। ठीक वैसे ही 12वीं की परीक्षा के लिए भारत में कुल 4,138 सेंटर्स हैं और 71 सेंटर्स विदेश में है।


छात्रों के परीक्षा के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि  पूरे देश में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं देने वाले सभी लड़कियों और लड़कों को तथा उनके परिवार के सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपकी मेहनत, ध्यान से की गई तैयारी और प्रयासों की ईमानदारी आपको बहुत आगे ले जाएगी।

Web Title: cbse board examination 2018 start 10th and 12th board exams begins today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे