CBSE Board 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट गूगल पर डायरेक्ट देख सकते हैं।
छात्र गूगल सर्च इंजन पर पर 'CBSE RESULT' लिखकर सर्च करें। इसके बाद होमस्क्रीन पर ही आपका रोल नंबर, सेंटर का नाम, स्कूल का नाम और एडमिट कार्ड आईडी नंबर दर्ज करके रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस साल 12वीं में हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ही 500 में से 499 अंक हासिल किया है। इस साल 12वीं 84.3 फीसदी ने पास किया, वहीं, चेन्नई रीजन का रिजल्ट 92.3 फीसदी रहा।
इस साल सीबीएसई बोर्ड की कुल 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। ये परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। इस बार परीक्षा में 18.1 लड़के और करीब 12.9 लड़कियां शामिल हुईं।