CBSE Board: 10वीं व 12वीं परीक्षा के बचे विषयों की आई डेटशीट, जानें कब किस विषय की होगी परीक्षा

By अनुराग आनंद | Updated: May 18, 2020 14:05 IST2020-05-18T14:05:23+5:302020-05-18T14:05:23+5:30

आज बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, 12वीं के छात्र 1 जुलाई लेकर 15 जुलाई तक बचे विषयों की परीक्षा दे पाएंगे।

CBSE Board 10 12 time table released central board of secondary education date sheet declared online at official website The datesheet of the remaining subjects of the 10th and 12th examination, know when the subject will be exam | CBSE Board: 10वीं व 12वीं परीक्षा के बचे विषयों की आई डेटशीट, जानें कब किस विषय की होगी परीक्षा

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsडेटशीट के मुताबिक, 12वीं के छात्र 1 जुलाई को होमसाइंस की परीक्षा दे पाएंगे।नॉर्थ इस्ट दिल्ली के 10वीं के छात्रों की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली:सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की डेटशीट 16 मई, 2020 को शाम 5 बजे जारी की जानी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब आज (सोमवार) को सीबीएसई मुख्यालय ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान पहले हो चुका है। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। 

ऐसे में डेटशीट का छात्रों को इतंजार था, जो अब समाप्त हो गया है। आज बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, 12वीं के छात्र 1 जुलाई को होमसाइंस की परीक्षा दे पाएंगे। इसके अलावा, 2 जुलाई को हिंदी (इलेक्टिव व कोर), 3 जुलाई को भौतिकी, 4 जुलाई के एकांटेंसी, 6 जुलाई को केमेस्ट्री की परीक्षा दे पाएंगे। इसके अलावा, भी 12 वीं के दूसरे बचे विषयों की तारीख नीचे इमेज में देख सकते हैं।

इसके साथ ही, नार्थ इस्ट दिल्ली में फैली हिंसा के दौरान जिन 10वीं के छात्रों की परीक्षा स्थगित की गई थी। उनके लिए भी सीबीएसई ने डेटशीट जारी की है। नॉर्थ इस्ट दिल्ली के 10वीं के छात्रों की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

Image

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को टालने का फैसला लिया था। जिन विषयों की परीक्षा को टाला गया था, अब एक बार फिर से उन विषयों की परीक्षा के लिए सीबीएसई ने डेटशीट जारी कर दी है।

Image

English summary :
Central Board of Secondary Education 10th and 12th time table has been released at official website www.cbse.nic.in. The datesheet of the remaining subjects of the 10th and 12th examination announced.


Web Title: CBSE Board 10 12 time table released central board of secondary education date sheet declared online at official website The datesheet of the remaining subjects of the 10th and 12th examination, know when the subject will be exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे