bihar board 10th, 12th Results 2020: जानें कब आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2020 07:28 AM2020-03-14T07:28:01+5:302020-03-14T07:28:01+5:30

bihar board 10th, 12th Results 2020: बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया है कि इंटर परीक्षा के 75 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है.

BSEB 10th12th Result 2020 Likely to be Declared by March End at biharboardonline.bihar.gov.in | bihar board 10th, 12th Results 2020: जानें कब आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे

बिहार बोर्ड के रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में आ सकते हैं (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार इंटरमीडिएट 2019 का रिजल्ट पिछली बार 30 मार्च को जारी कर दिया गया था, इस बार कॉपियों का जांचने का काम तेजी से चल रहा है.बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में बारह लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है, उनका इंतजार कुछ दिनों में ही खत्म होने वाला है

बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद (BSEB) बिहार बोर्ड 10वीं और बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है। बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने दो दिन पहले बताया है कि 2019 में भी बोर्ड परीक्षा के नतीजों को मार्च महीने में ही जारी किया गया था। 

इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहला हफ्ता में रिजल्ट आने की संभावना है। इस बार बिहार में 12वीं क्लास की परीक्षा 13 फरवरी को जबकि 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त हुई थी।

पिछले साल 30 मार्च को आया था बिहार इंटरमीडियट का रिजल्ट

बिहार इंटरमीडिएट 2019 का रिजल्ट पिछली बार 30 मार्च को जारी कर दिया गया था। इस बार शिक्षकों के हड़ताल के चलते मूल्यांकन में देरी हो रही है। इंटर कॉपी मूल्यांकन 26 फरवरी 2020 से शुरू हुआ था। हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉपियां चेक हो रही हैं। कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है।

बिहार इंटर परीक्षा में शामिल हुए 12 लाख से अधिक परीक्षार्थी

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 तीन फरवरी से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में 12 लाख 5 हजार 390 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने इसके लिए 1283 परीक्षा केंद्र बनाए थे। पिछली बार इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार की बेटियों ने मारी बाजी थी।

Web Title: BSEB 10th12th Result 2020 Likely to be Declared by March End at biharboardonline.bihar.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे