इलाहाबाद, 16 अप्रैल: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Boards Results 2018) 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम की तारीखों का खुलासा हो गया है। ताजा खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल), 12 वीं के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए जा ससके हैं। इस बात का खुलासा यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने जा रहा है।
इससे पहले खबर आई थी कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को आएगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को आ सकते हैं। इस रिजल्ट को आप यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in लॉगइन कर देख सकते हैं।
ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2018और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।- रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2018 आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2018 मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
एसएमएस के जरिए ऐसे देखें परिणाम
UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं।UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड कर सकते हैं।
2017 में यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 9 जून को सामने आए थे। वहीं, यूपी बोर्ड साल 2016 के रिजल्ट 15 मई को घोषित हुआ था। 2018 की यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं।