लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के 'श्री राम स्कूल' की जूनियर लाइब्रेरी को मिला वंदना सेन पुरस्कार, जानें क्यों दिया जाता है यह सम्मान

By भाषा | Updated: November 11, 2019 14:44 IST

इस सप्ताहांत हुए इस आयोजन में जानी मानी बाल साहित्यकार पारो आनंद ने एक लाइब्रेरियन होने के रास्ते की बाधाओं, चुनौतियों और इससे मिलने वाले बेपनाह लुत्फ पर अपने विचार रखे।

Open in App
ठळक मुद्दे थिएटर शख्सियत संजना कपूर ने 25 जाने माने स्कूलों को बधाई दीपुरस्कार के पहले आयोजन में कम से कम 100 स्कूलों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थीं।

देश भर में बेहतरीन पुस्तकालयों और लाइब्रेरियन को सम्मानित करने के लिए वंदना सेन पुरस्कार की शुरुआत की गई जिसके पहले संस्करण में दिल्ली के वसंत विहार स्थित ‘श्री राम स्कूल’ की जूनियर लाइब्रेरी को जबकि मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल को उसकी सीनियर लाइब्रेरी के लिए पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार के पहले आयोजन में कम से कम 100 स्कूलों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थीं। विश्वस्तरीय पुस्तकालयों जैसी सेवा देश भर में मुहैया कराने के उद्देश से ‘वनअप लाइब्रेरी’,‘बुक स्टूडियो’ और ‘लर्निंग लैब’ ने वंदना सेन की याद में इस पुरस्कार की शुरुआत की है।

आयोजकों ने बताया कि इसके लिए 15 राज्यों के 100 स्कूलों ने प्रविष्ठियां भेजी थीं। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली के वसंत विहार स्थित ‘श्री राम स्कूल’ की जूनियर लाइब्रेरी ने जबकि मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल को उसकी सीनियर लाइब्रेरी के लिए पुरस्कृत किया गया। इस सप्ताहांत हुए इस आयोजन में जानी मानी बाल साहित्यकार पारो आनंद ने एक लाइब्रेरियन होने के रास्ते की बाधाओं, चुनौतियों और इससे मिलने वाले बेपनाह लुत्फ पर अपने विचार रखे।

अपने संबोधन में उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि हमेशा कुछ नया करने की सोच रखने वाला कोई लाइब्रेरियन क्या कुछ हासिल कर सकता है। थिएटर शख्सियत संजना कपूर ने 25 जाने माने स्कूलों को बधाई दी और दिल्ली के कम्यूनिटी लाइब्रेरी प्रोजेक्ट-सिकंदरपुर शाखा को कम्यूनिटी लाइब्रेरी ग्रांट की घोषणा की।

शिक्षाविद आभा एडम्स ने शिव नादर स्कूल,नोएडा (सीनियर लाइब्रेरी),एबेकस मान्टेसरी स्कूल चेन्नई (जूनियर लाइब्रेरी) और गुडगांव के शिक्षांतर स्कूल (जूनिया लाइब्रेरी) को ज्यूरी एप्रिसिएशन अवार्ड प्रदान किया। बाल साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए कविता गुप्ता सबरवाल को ‘लीडर ऑफ 2019’ का पुरस्कार दिया गया।

टॅग्स :कला एवं संस्कृति
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वलूव्र, मोनालिसा की चोरी और कला की वापसी के रूपक

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर में अब तक का सबसे लंबा हस्तलिखित हदीस

विश्वकला में बैंक्सी का लोक सरोकार और कैटेलान का केला

भारतनाट्यशास्त्र के बहाने कलाओं की अंतर्दृष्टि की वैश्विक स्वीकार्यता

बॉलीवुड चुस्कीब्लॉग: स्मरण एक विलक्षण संगीत सम्राट का 

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना