Avadh University ने जारी किया BCom का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: May 28, 2020 10:05 AM2020-05-28T10:05:46+5:302020-05-28T10:05:46+5:30

अवध विश्वविद्यालय के छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट results.rmlauexams.in पर कॉलेज के अनुसार चेक कर सकते हैं। B.Com पार्ट-2 की परीक्षा में कुल 6,436 छात्र बैठे थे, जिनमें से 5693 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

Avadh University bcom result declared online live update at results.rmlauexams.in | Avadh University ने जारी किया BCom का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

अवध विश्वविद्यालय ने बीकॉम पार्ट-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयोध्या स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीकॉम पार्ट-2 ( BCom Part 2) का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है।

लखनऊः अयोध्या स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीकॉम पार्ट-2 ( BCom Part 2) का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। यहां से छात्र अपने परिणामों को आसानी से देख सकते हैं। बता दें कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अवध विश्वविद्यालय बीकॉम पार्ट-2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया। 

अवध विश्वविद्यालय के छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट results.rmlauexams.in पर कॉलेज के अनुसार चेक कर सकते हैं। B.Com पार्ट-2 की परीक्षा में कुल 6,436 छात्र बैठे थे, जिनमें से 5693 छात्रों ने परीक्षा पास की है। साथ ही साथ 88.46% फीसदी छात्र पास हुए हैं।

B.Com पार्ट-2 की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए नेविगेशन के जरिए और रिजल्ट आसानी से देखने के लिए कॉलेज के प्रारूप में छात्रों को नतीजे उपलब्ध कराए हैं। इससे छात्रों को उनके कॉलेज के लिए बनाए गए लिंक पर क्लिक करके परिणामों को जल्दी से देखने में मदद मिलेगी।

छात्रों को B.Com पार्ट-2 का परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले results.rmlauexams.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परिणाम की जांच करने के लिए रोल नंबर अंकित करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा हॉल टिकट की आवश्यकता पड़ेगी, जोकि परीक्षा से पहले जारी किया गया था। इसलिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने से पहले हॉल टिकट को पहले से तैयार रखें।

English summary :
Ayodhya-based Dr. Ram Manohar Lohia Awadh University has declared the result of BCom Part-2. The university has released the result on the official website. From here students can easily see their results.


Web Title: Avadh University bcom result declared online live update at results.rmlauexams.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे