यूट्यूबर जीतू जान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी के कत्ल का आरोप, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 2, 2021 12:38 IST2021-06-02T12:33:36+5:302021-06-02T12:38:55+5:30

मुंबई के यूट्यूबर जितेंद्र उर्फ 'जीतू जान' को भांडुप पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जीतू जान पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Youtuber jeetu jaan arrested over alleged murder of wife | यूट्यूबर जीतू जान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी के कत्ल का आरोप, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsफेमस यूट्यूबर जितेंद्र को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कियाजितेंद्र के ससुरालवालों ने लगाया है उस पर पत्नी की हत्या का आरोपपीड़िता की मां-बहन ने कहा , घर के कामों के लिए पत्नी को मारता था जितेंद्र

मुंबई : एक लोकप्रिय यूट्यूबर जितेंद्र उर्फ 'जीतू जान' को भांडुप पुलिस ने पत्नी कोमल अग्रवाल की मौत के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को पीड़िता की लाश पंखे से लटकी मिली थी। हालांकि शुरुआत में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में पीड़िता के परिवार ने जितेंद्र के खिलाफ हत्या का  मामला दर्ज करवाया। इसके बाद रविवार को जीतू जान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता कोमल अग्रवाल अपने घर के पंखे से लटकी हुई पाई गईं, जहां वह अपने पति के साथ रहती थी । पुलिस अधिकारी उसे अस्पताल ले गए। वहांॉ पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जितेंद्र पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304(गैर इरादतन हत्या) , 323(स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) , 306(आत्महत्या के लिए उकसाना)और  506(अपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

पत्नी के साथ जीतू पर मारपीट का आरोप

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कोमल के परिवार द्वारा दर्ज मामले के बाद गिरफ्तारी हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जीतू ने अपनी पत्नी की हत्या की थी ।  रिपोर्ट में कहा गया कि कोमल की मां और बहन प्रिया ने कहा कि जीतू घर के कामों को लेकर अपनी दिवंगत पत्नी के साथ मारपीट करता था।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि पीड़िता ने आत्महत्या की है या मौत वास्तव में हत्या है।

खबरों के मुताबिक कोमल इस साल 4 मार्च को जितेंद्र के साथ कथित तौर पर भाग गई थीं। इससे करीब दो महीने पहले ही दोनों एक दूसरे से मिले थे। कोमल के भागने के कदम से माता-पिता और भाई-बहन नाराज हो गए थे ।  कोमल की मां के मुताबिक शादी के बाद घर के काम को लेकर पत्नी  के साथ जितेंद्र अक्सर मारपीट करता था ।

Web Title: Youtuber jeetu jaan arrested over alleged murder of wife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे