मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा 'फ्लाइंग बीस्ट' की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

By रुस्तम राणा | Updated: July 28, 2022 16:45 IST2022-07-28T16:45:48+5:302022-07-28T16:45:48+5:30

फ्लाइंग बीस्ट नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव तनेजा ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमारी 4 साल की बेटी के खिलाफ धमकी भरा कॉल आया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

YouTuber Gaurav Taneja claims threat call made against his daughter, FIR lodged | मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा 'फ्लाइंग बीस्ट' की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा 'फ्लाइंग बीस्ट' की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Highlightsइस संबंध में यूट्यूबर के द्वारा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गौरव तनेजा ने ट्विटर पर दी जानकारी, शेयर की एफआईआर की कॉपी

नई दिल्ली: देश के जानेमाने यूट्यूबर गौरव तनेजा का दावा है कि उनकी 4 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कॉल के मध्यम से दी गई है। इस संबंध में यूट्यूबर के द्वारा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

फ्लाइंग बीस्ट नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव तनेजा ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमारी 4 साल की बेटी के खिलाफ धमकी भरा कॉल आया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने एफआईआर की रिसीप्ट को शेयर किया है। साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृहमंत्रालय को टैग किया है। 

ट्वीट के साथ संलग्न शिकायत के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि मामला देशबंधु गुप्ता रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। साथ ही, कथित धमकी वाली कॉल संभवत: गुरुवार को ही सुबह 7:33 बजे की गई थी।

आपको बता दें कि हाल ही में गौरव तनेजा को नोएडा मेट्रो स्टेशन पर उनके और उनकी पत्नी रितु राठी द्वारा प्लान की गई जन्मदिन की पार्टी को लेकर गिरफ्तार किया गया था। जन्मदिन की पार्टी ने नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर भारी संख्या के कारण भगदड़ सी मच गई थी। 

मेट्रो स्टेशन पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने के बाद नोएडा पुलिस ने गौरव को कुछ समय के लिए हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर की सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। 
 

Web Title: YouTuber Gaurav Taneja claims threat call made against his daughter, FIR lodged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे