राजस्थान: युवक को बंधी बनाकर की गई मारपीट, बहन के साथ हुई अभद्रता, 3 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2022 08:00 IST2022-11-10T07:50:26+5:302022-11-10T08:00:15+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आरोपी नवरतन, उसकी पत्नी, बेटे शंकर, बेटी सावित्री समेत अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 342, 354 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

youth held captive assaulted sister indecency 3 arrested in Rajasthan tonk district | राजस्थान: युवक को बंधी बनाकर की गई मारपीट, बहन के साथ हुई अभद्रता, 3 गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान में एक युवक को बंधी बनाकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस आरोप में आठ लोग आरोपी ठहराए गए है और तीन की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि पीड़ित के बहन के साथ अभद्रता भी की गई है।

जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले के लांबा हरिसिंह थाना क्षेत्र में एक युवक को कथित तौर पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने, जूतों की माला पहनाने और उसकी बहन के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि घटना सात अक्टूबर (शुक्रवार) को घटित हुई है और पीड़ित की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज करवाया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

8 पर मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार

थानाधिकारी भागीरथ सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ित युवक कालू की ओर से इस संबंध में आरोपी नवरतन, उसकी पत्नी, बेटे शंकर, बेटी सावित्री समेत अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 342, 354 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी नवरतन के बेटे शंकर, दामाद पारस और पारस के भाई हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए सिंह ने बताया कि टोंक के टोडा रायसिंह के मुंडिया कला निवासी कालू नवरतन लाल की 21 वर्षीय अविवाहित बेटी के साथ पिछले 10-12 दिनों से रह रहा था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पीड़ित को पंचों ने भी जुर्माना सहित अन्य शर्तें मानने को कहा था। 
 

Web Title: youth held captive assaulted sister indecency 3 arrested in Rajasthan tonk district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे