सुहागरात में पति को चूना लगाने वाली 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार, ऐसे देती थी काम को अंजाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 19, 2018 05:58 IST2018-05-19T05:58:03+5:302018-05-19T05:58:03+5:30

लुटेरी दुल्हन और उसका गैंग अब तक 11 लोगों को शादी के बाद लूट चुका है। यह घटनाएं यूपी, हरियाणा, राजस्थान आदि में हुई। इन मामलों में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। 

women arrested with his fraud marriage gang in Haridwar | सुहागरात में पति को चूना लगाने वाली 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार, ऐसे देती थी काम को अंजाम

सुहागरात में पति को चूना लगाने वाली 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार, ऐसे देती थी काम को अंजाम

रुड़की, 19 जूनः पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया जो अपनी खूबसूरती के दम पर लोगों को फंसाती थी। शादी करने के बाद अपने पतियों का माल लेकर चंपत हो जाती थी। रुड़की से सटे धनौरी में लुटेरी दुल्हन और उसका गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन लोगों ने मिलकर अभी तक 11 लोगों के साथ ठगी की है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गैंग ने करीब दो साल पहले धनौरी चौकी के तेलीवाला गांव के एश कुमार के साथ भी शादी का झांसा देकर ऐसे ही ठगी की थी। रुपये और जेवरात लेकर वह फरार हो गए। इसके बाद से इनकी खोज-बीन तेज कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के मुकेश ने कोटद्वार निवासी पूजा उर्फ रीता नाम की युवती से उसकी शादी तय कराई। युवती को गरीब परिवार का बताकर 50 हजार रुपये शादी के लिए उधार लिए। दो अप्रैल को रोशनाबाद कोर्ट में उसकी शादी पूजा के साथ कराई गई। इसमें पूजा के रिश्तेदार बताकर कुछ लोगों को भी शामिल किया गया। शादी की रात ही पूजा सामान समेटकर घर से फरार हो गई। मुकेश भी कड़च्छ मोहल्ले से फरार हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। 

काफी मशक्कत के बाद लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के चार सदस्य पुलिस टीम के हत्थे चढ़े। गिरफ्तार लोगों में हरिद्वार का आरोपी मुकेश और उसके पुत्र अरुण, भोपाल, रीता उर्फ पूजा शामिल हैं। उनके पास से 35 हजार नगद, चांदी का मंगलसूत्र, बिछुवे आदि बरामद किए गए। 

एसपी देहात ने बताया कि लुटेरी दुल्हन और उसका गैंग अब तक 11 लोगों को शादी के बाद लूट चुका है। यह घटनाएं यूपी, हरियाणा, राजस्थान आदि में हुई। इन मामलों में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: women arrested with his fraud marriage gang in Haridwar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे