लाइव न्यूज़ :

चलती हुई ट्रेन से महिला ने दो बच्चों को फेंका, फिर खुद कूदी प्लेटफॉर्म पर, जीआरपी इंस्पेक्टर ने बचाई जान

By बृजेश परमार | Updated: May 14, 2022 20:30 IST

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर के साहस से एक महिला की जान बच गई। महिला ने चलती हुई ट्रेन से पहले अपने दोनों बच्चोें को प्लेटफॉर्म पर फेंका और उसके बाद खुद भी कूद गई लेकिन उसी दौरान महिला का पैर फिसला और वो सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिरकर फंस गई।

Open in App
ठळक मुद्देउज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चलती हुई ट्रेन से अपने दो बच्चोें को प्लेटफॉर्म पर फेंका महिला खुद भी ट्रेन से कूदी लेकिन वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईमौके पर मौजूद जीआरपी इंस्पेक्टर ने महिला को खिचकर रेलवे ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया

उज्जैन:उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चलती हुई ट्रेन से एक के बाद एक करके दो बच्चों को प्लेटफॉर्म पर फेंका और उसके बाद स्वंय भी चलती ट्रेन से कूद गई। कूदने के दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे प्लेटफॉर्म पर न गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे ट्रैक पर चली गई।

शुक्र है कि उसी समय जीआरपी के इंस्पेक्टर महेश कुशवाहा की नजर इस मंजर पर गई और उन्होंने जान की परवाह न करते हुए महिला को खिंचकर प्लेटफॉर्म पर लिया और महिला की जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने जीआरपी  इंस्पेक्टर की सूझबूझ और बहादुरी की जमकर तारीफ की।

इस मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी उज्जैन की ओर से बताया गया कि रेलवे प्लेटफॉर्म एक पर जीआरपी इंस्पेक्टर महेश कुशवाह ने अदम्य साहस दिखाते हुए महिला की जान बचा ली। यह हादसा सुबह करीब 6:30 से 7:00 के बीच हुआ, जब उज्जैन की रहने वाली महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ सीहोर जा रही थी।

महिला को जयपुर-भोपाल ट्रेन से सीहोर जाना था। महिला का पति ट्रेन की टिकट लेने टिकट काउंटर पर गया था। इसी दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जयपुर-नागपुर ट्रेन आकर खड़ी हुई। महिला ने गलती से इस ट्रेन को जयपुर-भोपाल समझ लिया और उसमें जाकर बैठ गई।

थोड़े ही समय के बाद ट्रेन अगले गंतव्य की ओर चल दी, तभी ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने महिला को बताया कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई है तो महिला हड़बड़ाहट में महिला ने पहले तो अपने दोनों बच्चों को एक-एक करके प्लेटफार्म पर सामान के साथ फेंक दिया और उसके बाद खुद चलती हुई ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ी।

पूरी घटना को देख रहे पास ही मौजूद जीआरपी इंस्पेक्टर महेश कुशवाह ने पहले तो महिला द्वारा फेंके गये बच्चों को संभाला और उसके बाद उन्होंने देखा कि महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में रेलवे ट्रैक पर गिर गई। उस मंजर को देखने के बाद इंस्पेक्टर फौरन उसकी ओर दौड़े और महिला का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म की ओर खींच लिया। आरक्षक के इस साहसिक कार्य का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी लोगों द्वारा तारीफ की जा रही है।

इस मामले में स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि इंस्पेक्टर महेश कुशवाहा के साहसिक कार्य को सम्मानित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक एवं महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे को प्रशंसा पत्र के साथ मैन ऑफ द मंथ के लिए अनुशंसा की गई है। 

टॅग्स :उज्जैनमध्य प्रदेशRailways
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

क्राइम अलर्टकफ सीरप-नशीली दवाः 25 आरोपियों के यहां ईडी की छापेमारी, एसटीएफ़ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापा 

क्राइम अलर्टUP Crime: किडनैप हुई लड़की की कुर्सी से बंधी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट, रायबरेली पुलिस ने 8 घंटे में उसे बचाया

क्राइम अलर्टन खाता न बही, जो फरमान सुना दिया वही सही?, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कोसी-सीमांचल के दियारा में आज भी अघोषित रूप से गुंडा बैंकर्स राज?

क्राइम अलर्टChhattisgarh: रातों-रात 5 लाख बन जाएगे 25 करोड़..., तांत्रिक के जाल में फंसे लोग; बिजनेसमैन समेत तीन की मौत