महिला ने फेसबुक के जरिये की दोस्ती, वाटसेप के जरिये बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके ऐंठ लिये हजारों रुपये, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 29, 2022 02:13 PM2022-04-29T14:13:20+5:302022-04-29T14:28:11+5:30

मुंबई में एक 49 साल की महिला ने फेसबुक के जरिये एक शख्स से दोस्ती गांठी और उसके बाद उसे अपने बातों में उलझाकर ऐसा अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे देखने के बाद युवक के होश फाख्ता हो गये। महिला ने युवक को वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया और उससे 10 हजार रुपये वसूल लिये।

Woman made friendship through Facebook, made obscene video through WhatsApp, took thousands of rupees by blackmailing, know the whole matter | महिला ने फेसबुक के जरिये की दोस्ती, वाटसेप के जरिये बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके ऐंठ लिये हजारों रुपये, जानिए पूरा मामला

महिला ने फेसबुक के जरिये की दोस्ती, वाटसेप के जरिये बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके ऐंठ लिये हजारों रुपये, जानिए पूरा मामला

Highlightsमुंबई में महिला ने सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ चिटिंग करके उसे ब्लैकमेल किया महिला ने फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में वाटसेप के जरिये अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लियामहिला ने युवक को उसी का वीडियो दिखाकर 10 हजार रुपये जबरिया वसूल लिये

मुंबई: सोशल मीडिया की दोस्ती कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक वाकया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेश आया है। जहां एक महिला ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ चिटिंग करके उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की और उससे हजारों रुपये ऐंठ लिये।

जी हां, महिला ने सोशल साइट फेसबुक के जरिये एक शख्स से दोस्ती गांठी और उसके बाद उसे अपने बातों में उलझाकर ऐसा अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे देखने के बाद युवक के होश फाख्ता हो गये।

महिला ने पीड़ित युवक को धमकी दी कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिये तो वो उस वीडियो को वायरल कर देगी। डरा-सहमा .ुवक महिला की चुंगल में फंस चुका था और उसके कहे के मुताबिक बदनामी के डर से उसने 10000 रुपये उसे दे दिये।

जानकारी के मुताबिक 49 साल की अधेड़ महिला ने युवक को अपने झांसे में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अश्लील हरकत करके महिला ने उसे अपने जाल में फांसकर 10 हजार रुपये की जबरन वसूली लिये।

युवक के मुताबिक महिला 10000 रुपये पर ही नहीं मानी और युवक को धमकाकर और भी पैसे मांगने लगी। जिससे त्रस्त होकर पीड़ित युवक सीधे खार पुलिस थाने पहुंचा और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पीड़ित की सारी बात जानने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की कई धाराओं में महिला को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है।

खार पुलिस को दिये अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि आरोपी महिला से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी। पीड़ित को महिला ने बीते 24 अप्रैल को अपना मोबाइल नंबर दिया, जिसके बाद दोनों फेसबुक की बजाय वाटसेप के जरिये बात करने लगे।

पीड़ित के अनुसार महिला ने उसे वाटसेप वीडियो कॉल किया, जिसमें महिला निर्वस्त्र थी। वीडियो चैट के दौरान महिला ने उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो कॉल के बाद महिला ने उसे बदनाम करने के नाम पर धमकाना शुरू कर दिया और इस तरह से पीड़ित से महिला ने 10000 रुपये बसूल लिये।

लेकिन जब महिला ने वीडियो को नष्ट करने के एवज में उससे और भी पैसे मांगना शुरू कर दिया तो पीड़ित ने पैसे देने की बजाय थाने में शिकायत दर्ज करना ज्यादा बेहतर समझा और इस तरह से खार थाने में महिला के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई।

इस मामले में खाऱ पुलिस थाने का कहना है कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है और महिला के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।  

Web Title: Woman made friendship through Facebook, made obscene video through WhatsApp, took thousands of rupees by blackmailing, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे