महिला बैंक में घुसी और खुद को लगा ली आग, नौकरी को लेकर चल रही थी परेशान

By गुणातीत ओझा | Updated: June 4, 2020 07:45 IST2020-06-04T07:45:47+5:302020-06-04T07:45:47+5:30

गुस्साई महिला ने बैंक में घुसते ही खुदपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली। महिला के इस खौफनाक कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथमदृष्टया सामने आया है कि महिला नौकरी को लेकर परेशान चल रही थी।

Woman commits suicide inside bank in Kerala | महिला बैंक में घुसी और खुद को लगा ली आग, नौकरी को लेकर चल रही थी परेशान

महिला बैंक कर्मी ने आग लगाकर दी जान।

Highlightsकेरला के कोल्लम जिले में महिला के आत्महत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। महिला ने बैंक में संविदाकर्मी थी। बुधवार को महिला बैंक में घुसी और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली।पुलिस ने कहा, "गवाहों ने हमें बताया कि वह नौकरी से संबंधित मुद्दों से गुजर रही थी, हमें अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।"

चेन्नई। केरला के कोल्लम जिले में महिला के आत्महत्या का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। महिला ने बैंक में संविदाकर्मी थी। बुधवार को महिला बैंक में घुसी और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। महिला के आग लगाते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। जब तक आग बुझाई जाती, महिला की मौत हो चुकी थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने ऐसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया।

महिला ने बुधवार को कोल्लम में एक सहकारी बैंक के अंदर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सत्यवती के रूप में हुई है और वह पुथुकलम सेवा सहकारी बैंक में एक अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी।

पुलिस ने कहा, "गवाहों ने हमें बताया कि वह नौकरी से संबंधित मुद्दों से गुजर रही थी, हमें अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।" पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद महिला के परिजनों को सौंप दिया गया है। लोगों ने बताया कि यह अपने आप में पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी महिला ने बैंक के अंदर खुद को आग लगाई है। मामले को लेकर बैंक की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Web Title: Woman commits suicide inside bank in Kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे