झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थाने के डाली गांव में आज तीस वर्षीया महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पलामू के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी :एसडीपीओः शम्भु कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और तीनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन पूरी घटना की जांच जारी है और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।