बीवी को मिली सरकारी नौकरी तो पति ने काट दी हाथ की कलाई, जानिए वारदात की असली वजह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 6, 2022 07:25 PM2022-06-06T19:25:47+5:302022-06-06T19:30:40+5:30

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान स्थित केतुग्राम में एक पति अपने पत्नी की सरकारी नौकरी मिलने से इतने गुस्से में था कि उसने बीते रविवार को धारदार हथियार से अपने बीवी के के दाहिनी हाथ की हथेली को काट दिया।

Wife got government job, husband cut wrist, know the real reason behind the incident | बीवी को मिली सरकारी नौकरी तो पति ने काट दी हाथ की कलाई, जानिए वारदात की असली वजह

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपत्नी को मिली सरकारी नौकरी तो पति ने काट दी हाथ की कलाई बीवी के सरकारी नर्स बनने से पति और ससुराल वाले थे बेहद खफा वारदात पश्चिम बंगाल के बर्दवान स्थित केतुग्राम का है, आरोपी फरार हैं, पुलिस कर रही है तलाश

बर्दवान: पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने हैवानियत की सारी सीमाओं को पार करते हुए एक ऐसे संगीन वारदात को अंजाम दिया, जिसे जानने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि कोई इंसान इतना क्रूर कैसे हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक पूर्वी बर्दवान स्थित केतुग्राम में एक पति को अपने पत्नी की सरकारी नौकरी मिलने से इतनी जलन हुई कि उसने बीते रविवार को धारदार हथियार से उसकी दाहिनी हथेली को काट दी।

बताया जा रहा है कि इस वारदात में आरोपी पति के माता-पिता भी शामिल थे, जो नहीं चाहते थे कि उनकी बहु घर के बाहर जाकर काम करे। वारदात के बाद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई पीड़िता रेणु खातून ने बताया कि उसके पति मोहम्मद ने कत्ल करने के इरादे से उस पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले का बचाव करते हुए धारदार हथियार से उसकी पूरी कलाई कट गई।

हमले के कारण जब वो बेहोश हो गई तो आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता रेणु ने बताया कि उसने तीन साल के कठीन परिश्रम के बाद अपनी मेहनत के बल पर स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा पास करके नर्स की नौकरी हासिल की थी। इस बात से उसका पकि मोहम्मद बुरी तरह से खफा था और उसे नौकरी न ज्वाइन करने की धमकी दे रहा था।

रेणु ने बताया कि उसे अगले ही नर्स की नौकरी ज्वाइन करनी थी लेकिन घर का माहौल इतना तल्ख हो गया था कि उसका पति हर बात पर लड़ाई करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में बर्दमान पुलिस का कहना है कि रेणु का हमलावर पति मोहम्मद किराना दुकान का मालिक है। मोहम्मद और उसके परिवार वाले रेणु के सरकारी नौकरी के बेहद खिलाफ थे।

पुलिस ने कहा कि बीते रविवार को इसी बात पर पति-पतद्नी के बीच बहस हुई। जिसके बाद गुस्साये मोहम्मद ने रेणु को जान से मारने के लिए तकिये से उसका गला घोंट दिया। उसके बाद उसने धारदार हथियार से उसकी कलाई को काट दी।

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे रेणु के पिता अजीजुल हक ने कहा कि उनकी बेटी निकाह से पहले एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम किया करती थी। 

Web Title: Wife got government job, husband cut wrist, know the real reason behind the incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे