ठळक मुद्देफायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और राहत व बचावकार्य जारी है।उन्होंने बताया कि विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाला कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और राहत व बचावकार्य जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के अंदर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे यह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाला कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।