कूचबिहारः केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, शीशा टूटा और काले झंडे दिखाये, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2023 05:06 PM2023-02-25T17:06:08+5:302023-02-25T17:07:09+5:30

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा, ‘‘पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही और वह हिंसा करने वालों का बचाव कर रही थी। प्रदेश में टीएमसी जो कुछ कर रही है, राज्य की जनता उसे देख रही है।’’

watch West Bengal MoS Home of Nisith Pramanik convoy attacked allegedly Trinamool Congress-backed goons workers Coochbehar see video | कूचबिहारः केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, शीशा टूटा और काले झंडे दिखाये, देखें वीडियो

एन प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बदमाशों को पनाह दे रही है।

Highlightsपथराव के कारण कार के आगे का शीशा टूट गया। राज्यपाल को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए। एन प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बदमाशों को पनाह दे रही है।

कोलकाताः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में उनकी कार पर हमला किया। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कथित रूप से उस कार पर पथराव किया जिसमें मंत्री बैठे थे।

पथराव के कारण कार के आगे का शीशा टूट गया। मंत्री को काले झंडे भी दिखाये गये। प्रमाणिक ने कहा, ‘‘पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही और वह हिंसा करने वालों का बचाव कर रही थी। प्रदेश में टीएमसी जो कुछ कर रही है, राज्य की जनता उसे देख रही है।’’ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बदमाशों को पनाह दे रही है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने के लिए उकसा रहे हैं।

भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यदि किसी केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह से हमला किया जाता है, तो राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचें।’’ भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए। 

Web Title: watch West Bengal MoS Home of Nisith Pramanik convoy attacked allegedly Trinamool Congress-backed goons workers Coochbehar see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे