दिल्ली में हॉर्न बजाने पर झगड़ा, कार सवार ने युवक को टक्कर मारी, आधा किमी घसीटा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 14, 2023 19:02 IST2023-01-14T18:38:56+5:302023-01-14T19:02:16+5:30

दिल्ली पुलिसः दिल्ली पुलिस ने चलती कार के बोनेट से लटके व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Watch Man dragged car's bonnet in Delhi's Rajouri Garden road rage incident shown in video see | दिल्ली में हॉर्न बजाने पर झगड़ा, कार सवार ने युवक को टक्कर मारी, आधा किमी घसीटा, देखें वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Highlightsसोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी चालक की पहचान कर ली गयी है और पूछताछ की जा रही है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक शख्स को कार के बोनट पर घसीटा गया। दिल्ली में हिट एंड रन का नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है। 

कार में सवार शख्स ने युवक को टक्कर मार दी और आधा किलोमीटर तक घसीटा। बीच रोड पर हॉर्न बजाने पर झगड़ा हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गयी है और उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोड रेज का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। बात- बात पर लोग झगड़ा कर जान लाने पर उतारू हो जा रहे हैं। वीडियो में एक शख्स सफेद रंग की कार के बोनट पर बैठा नजर आ रहा है। 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ) घनश्याम बंसल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा-279 (लापरवाही से वाहन चलाना), धारा-323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा- 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और धारा- 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की चलती कार के बोनेट पर व्यक्ति लटका हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोड रेज का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Watch Man dragged car's bonnet in Delhi's Rajouri Garden road rage incident shown in video see

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे