होटल में स्विफ्ट कार, जन्मदिन मना रहे युवक की मौत और प्रेमिका समेत 3 घायल, देखिए हॉरर वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 1, 2025 17:23 IST2025-07-01T17:22:36+5:302025-07-01T17:23:23+5:30

तेज रफ्तार कार अचानक सीढ़ियों पर चढ़ जाती है और दो को टक्कर मारती है और हवा में उछाल देती है, जबकि तीसरा बाल-बाल बच जाता है।

Watch Car ploughs into hotel in UP's Hapur happy birthday enjoy 1 dead with girlfriend 3 injured Swift car veered off National Highway-9 in Uttar Pradesh | होटल में स्विफ्ट कार, जन्मदिन मना रहे युवक की मौत और प्रेमिका समेत 3 घायल, देखिए हॉरर वीडियो

photo-lokmat

Highlightsहोटल के फूड कोर्ट के बाहर सीढ़ियों पर खड़ा दिखाई दे रहा है। हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित राजा जी ढाबे पर आया था।प्रेमिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से स्विफ्ट कार एक होटल में घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सफेद पगड़ी और कुर्ता पहने हुए दो अन्य लोगों के साथ होटल के फूड कोर्ट के बाहर सीढ़ियों पर खड़ा दिखाई दे रहा है। जैसे ही वे नीचे उतरने लगते हैं, तेज रफ्तार कार अचानक सीढ़ियों पर चढ़ जाती है और उनमें से दो को टक्कर मारती है और उन्हें हवा में उछाल देती है, जबकि तीसरा बाल-बाल बच जाता है। इसके बाद कार पीड़ितों को घसीटते हुए फूड कोर्ट के पास रुकती है।

 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक तेज रफ्तार कार के अचानक ढाबे में घुस जाने के कारण वहां जन्मदिन मना रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी प्रेमिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात की है जब बुलंदशहर के फरादपुर गांव का अजीतपाल (34) अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ उसके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित राजा जी ढाबे पर आया था।


पुलिस ने बताया कि दोनों ने साथ बैठकर केक काटा और खाना खाया। इसके बाद वे ढाबे के गेट पर टहलने के लिए बाहर निकले ही थे कि तभी वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने प्रेमी युगल को टक्कर मार दी। इस हादसे में अजीतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकांक्षा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा इतना भीषण था कि ढाबे के भीतर बैठे लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अजीतपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जबकि घायलों को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मौके से फरार हुए चालक की तलाश में जुट गई है।

Web Title: Watch Car ploughs into hotel in UP's Hapur happy birthday enjoy 1 dead with girlfriend 3 injured Swift car veered off National Highway-9 in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे