Beed Sarpanch Murder Case: दिसंबर 2024 में सरपंच को प्रताड़ित कर हत्या?, हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए, 8 तस्वीरें खींचीं और 2 वीडियो कॉल किए, देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 11:42 IST2025-03-04T11:41:51+5:302025-03-04T11:42:39+5:30
Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के बीड जिले की एक अदालत में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं।

file photo
Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि दिसंबर 2024 में सरपंच को प्रताड़ित कर उनकी हत्या करते समय हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए, आठ तस्वीरें खींचीं और यहां तक कि दो वीडियो कॉल भी किए। पुलिस ने अपने आरोप पत्र में पीड़ित पर की गई क्रूरता का दस्तावेजीकरण किया है। ये वीडियो और तस्वीरें पिछले हफ्ते मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की एक अदालत में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं।
Beed, Maharashtra: Following the viral photos from the Beed Sarpanch murder case, a shutdown was called, after which the police enhanced security at Chhatrapati Shivaji Maharaj Chowk pic.twitter.com/k595Zd5yp8
— IANS (@ians_india) March 4, 2025
VIDEO | On Maharashta Minister Dhananjay Munde’s resignation, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “Resignation is not the solution. This government should be dismissed. The law and order situation is terrible. No one is safe here.”
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/ou2XUCRMNL— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने का प्रयास किया था जिसके कारण दिसंबर में उनका अपहरण कर लिया गया और फिर मार दिया गया। उनका शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला था और शरीर पर चोट और अत्यधिक क्रूरता के कई निशान थे।
STORY | Maharashtra minister quits cabinet after aide named mastermind in sarpanch murder
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
READ: https://t.co/uRInhcjhXmhttps://t.co/aBT9EVp5xR
मामले में राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को वांछित आरोपी घोषित किया गया है। एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए कहा कि वीडियो एक आरोपी महेश केदार के स्मार्टफोन पर बनाए गए थे और उनकी अवधि दो सेकंड से लेकर दो मिनट चार सेकंड के बीच है।
उन्होंने कहा कि मासजोग गांव के प्रधान को नौ दिसंबर को डोंगांव टोल प्लाजा पर छह लोगों ने अगवा कर लिया और एक एसयूवी में केज तालुका की ओर ले गए। उसी शाम देशमुख नंदुर घाट रोड की ओर दैथना शिवार में बेहोशी हालत में मिले। उन्हें बीड पुलिस की तलाश टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम छह बजे तक देशमुख की पिटाई की। इस दौरान उन्होंने 41 इंच लंबे गैस पाइप, सफेद पाइप, पांच क्लच वायर वाली लोहे की रॉड, लकड़ी के डंडे, एक फाइटर और धरकट्टी (दोनों धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया। एक वीडियो में सुदर्शन घुले समेत पांच आरोपी देशमुख को सफेद पाइप और लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देशमुख को अर्धनग्न हालत में दिख रहे हैं और उन्हें जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। सरपंच को प्रताड़ित करने के और भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें हमलावरों की क्रूरता साफ झलक रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सफेद पाइप बरामद की है जो बेहद मजबूत और सख्त है।